Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: देर रात ज़मीन निगल गई मकान बजरी खदान धंसी, टला बड़ा हादसा…
Image

बीकानेर: देर रात ज़मीन निगल गई मकान बजरी खदान धंसी, टला बड़ा हादसा…

Nokha House Collapsed

बीती रात बीकानेर जिले के नोखा के रोड़ा रोड क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मकान अचानक तेज धमाके के साथ जमींदोज हो गया। यह हादसा एक पुरानी बजरी की खदान के ऊपर बने मकान में हुआ, जो पूरी तरह धंसकर लगभग 30 फीट जमीन के अंदर समा गया। गनीमत यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

स्थानीय लोगों के अनुसार मकान के नीचे पुरानी बजरी की खदानें मौजूद थीं, जिनकी खोखली परतों के चलते जमीन अचानक धंस गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई।

प्रशासन अलर्ट मोड पर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। आसपास के 7 मकानों को एहतियातन खाली करवा लिया गया है, ताकि कोई दूसरी दुर्घटना न हो। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।

स्थानीय भय और भविष्य का खतरा

लोगों का कहना है कि यह इलाका पुराने समय की बजरी खानों से भरा हुआ है और जमीन के नीचे खोखलापन लगातार खतरे की घंटी बजा रहा है। अगर समय रहते इन खतरनाक क्षेत्रों की जांच नहीं हुई, तो बड़ा हादसा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *