RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के रणजीतपुरा चक 5 बीएसडी मोडिया फांटा की है। जहां 4 अक्टूबर की रात से 5 अक्टूबर की सुबह के बीच लाइसेंस शुदा गन चोरी हो गई। इस सम्बंध में रणजीतपुरा थाने में परवतसिंह ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, उसके घर से अज्ञात चोर ने लाइसेंस शुदा 12 बोर की गन, कार्टिज और बैग चोरी कर लिया। और साथ ही सीसीटीवी व डीवीआर के साथ छेड़छाड़ भी करी। पुलिस ने रिपोर् दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।