Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: अनियमितताएं पाए जाने पर 6 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस किए रद्द…
Image

बीकानेर: अनियमितताएं पाए जाने पर 6 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस किए रद्द…

RASHTRADEEP NEWS

जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 6 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गए हैं। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार के दावत ने बताया कि सलुंडिया रोड़ नोखा स्थित श्री नीलकंठ मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 25 से 27 नवंबर 3 दिनों के लिए, राजेडू स्थित श्री बालाजी मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 25 से 29 नवंबर 5 दिनों के लिए, मुरलीधर व्यास नगर रोड स्थित साई मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 26 से 30 नवंबर 5 दिनों के लिए, पुंदलसर स्थित श्री जमुवाय मेडिकल स्टोर एवं गजनेर स्थित बाबा रामदेव मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 25 नवंबर से 4 दिसम्बर 10 दिनों के लिए तथा लालमदेसर मगरा स्थित श्री श्याम मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 25 नवंबर से 9 दिसम्बर तक 15 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *