Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: इन 15 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए…
Image

बीकानेर: इन 15 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए…

RASHTRADEEP NEWS

जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 15 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि हेड पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित दुर्गा मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 2 दिनों के लिए, पूनरासर स्थित भारत मेडिकोज एंड जनरल स्टोर, छत्तरगढ़ स्थित भावना मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 3 दिनों के लिए, हॉस्पिटल रोड खाजूवाला स्थित एकता मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 4 दिनों के लिए, चौपड़ा बाड़ी गंगाशहर स्थित श्री विद्या मेडिकोज, आरडी 682 स्थित बीकानेर मेडिकल स्टोर, बदरासर स्थित बालाजी मेडिकल स्टोर, बिंजरवाली स्थित दुर्गा मेडिकोज,

सांखला फांटा कोलायत स्थित आयुष मेडिकल एंड जनरल स्टोर, गणगौर स्कूल के पास बंगलानगर स्थित दिव्यांशु मेडिकल एंड जनरल स्टोर, बड़ेरण स्थित गणेश मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 10 दिनों के लिए, पुराना बस स्टैंड नोखा रोड बीकानेर स्थित श्री लक्ष्मी मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 15 दिनों के लिए, जनता प्याऊ स्थित श्री राजेंद्र मेडिकल एंड जनरल स्टोर, आरएसी बटालियन के सामने बीछवाल स्थिति बिजारणिया ब्रदर्स मेडिकल एजेंसी तथा अमरसिंहपुरा स्थित दानिश मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 20 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *