Bikaner Crime News
बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को नग्न कर जबरन वीडियो बनाकर फिरौती मांगी गई। घटना टांट नोखा की बताई जा रही है, जो कि 22 जून से 30 जून के बीच की है। इस संबंध में पीड़ित युवक ने नोखा पुलिस थाने में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पीड़ित की शिकायत के मुताबिक, दलिप सिंह, सुरेंद्र सिंह और वीरेंद्र सिंह नामक युवकों ने उसे पहले बंधक बनाया, उसके साथ मारपीट की और फिर कपड़े उतरवाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसके पास से नकदी भी छीन ली और फिरौती की मांग की। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जोधपुर पुलिस आयुक्तालय से प्राप्त जीरो नंबर एफआईआर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में मामला मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना, अवैध वसूली और आपराधिक षड्यंत्र से जुड़ा माना जा रहा है।
नोखा पुलिस का कहना है कि, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईटी एक्ट और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में भी मामला जोड़ा जा सकता है।