




RASHTRA DEEP। राजस्थान के भरतपुर एवं अन्य जिलों में माली सैनी समाज के 12 % आरक्षण और अन्य मांगों को लेकर नेशनल हाईवे जाम व धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस संदर्भ में बीकानेर माली सैनी समाज ने आज जिला कलेक्टर को अपनी 4 सूत्र मांगों से अवगत करवाया और ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही यह भी निश्चित किया गया कि यदि मांगे जल्द ही मानी नहीं जाती तो बीकानेर माली सैनी समाज द्वारा उग्ररूप में नेशनल हाइवे जाम एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा।


बीकानेर माली सैनी समाज की चार सूत्री मांगे,
1. आन्दोलन में गिरफ्तार समस्त सभी व्यक्तियों की तुरन्त बिना कार्यवाही के रिहाई की जाये।
2. आन्दोलन के दौरान दर्ज सभी मुकदमें वापस लिये जाये ।
3. 12 प्रतिशत आरक्षण अलग से माली सैनी कुशवाह शाक्य एवं मौर्य समाज को दिया जाये।
4. लव-कुश कल्याण बोर्ड का गठन किया जाये। राज्य जिला स्तरीय लव-कुश छात्रावास के लिए जमीन उपलब्ध करवा कर निर्माण करवाया जायें।

