🟢 Bikaner News Today
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक हृदय विदारक हादसा हो गया। कस्बे के पास स्थित बेनीसर की रोही में रहने वाले काश्तकार किसान कालूराम मेघवाल की ढाणी में उसकी पत्नी लिछमा (25) और पांच वर्षीय बेटा अंकित पानी की खुली डिग्गी में गिर गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, रात करीब नौ बजे हादसा होने पर परिवार और ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला। शवों को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतका लिछमा का पीहर गांव पुदंलसर में है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव में अचानक हुए इस हादसे से गमगीन माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर डिग्गी सुरक्षित ढंकी होती तो यह दर्दनाक हादसा नहीं होता।