Bikaner News
बीकानेर के गंगाशहर के कुम्हारों के मोहल्ले में एक विवाहिता के साथ ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में धापू देवी ने गंगाशहर थाने में अपने पति शिव कुमार, सास कमला देवी और ननद भंवरी देवी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
घटना 26 मार्च की शाम की है। पीड़िता के अनुसार, विवाह के बाद से ही सास और ननद उसे लगातार परेशान कर रहे थे। इसी क्रम में 26 मार्च को आरोपियों ने न केवल उसके साथ, बल्कि उसके बेटे और बेटी के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है, वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।