Bikaner News Today
बीकानेर ज़िले में आत्महत्या के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी चिंता का विषय बनती जा रही है। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र से एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां गुड़ा गांव की एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान मैना देवी पत्नी कैलाश मेघवाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने घर के पीछे बने झोपड़े में फंदा लगाकर आत्महत्या की। घटना की सूचना मिलते ही कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया गया। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया, जिससे आत्महत्या के कारणों की जांच के लिए साक्ष्य जुटाए जा सकें। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। घटना की जानकारी मिलते ही महिला के पीहर रणधीसर से परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
आत्महत्या की बढ़ती घटनाएं बन रही हैं चिंता का कारण
बीकानेर जिले में बीते कुछ महीनों में फांसी लगाकर आत्महत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं। सामाजिक तनाव, घरेलू कलह या मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों को लेकर चर्चा और समाधान की आवश्यकता महसूस की जा रही है।