Bikaner Crime News
बीकानेर जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है। पीड़िता की ओर से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के अनुसार बुधवार तड़के सुबह करीब 4 बजे वह अपने घर के बाहर झाड़ू लगाने निकली थी। तभी काले रंग की कैंपर गाड़ी में आए आरोपियों ने उसे जबरन गाड़ी में डाल लिया।
महिला ने शोर मचाने की कोशिश की तो उसका मुंह तौलिए से बंद कर दिया गया। इसके बाद गाड़ी बीकानेर की ओर बढ़ाई गई और सुनसान इलाके में ले जाकर चारों आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को सुबह करीब 9:30 बजे बीकानेर सब्जी मंडी के पास स्थित शनि मंदिर के सामने छोड़कर फरार हो गए।
पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर वहां से बस पकड़ी और अपने परिजनों तक पहुंची। परिवार को घटना की जानकारी देने के बाद पुलिस को शिकायत दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए छतरगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।