RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के रणजीतपुरा थाने के बरसलपुर का है। जहां विवाहिता ने अपने पति को छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई। इस सम्बंध में बरसलपुर निवासी नंदकिशोर सोनी ने ममता पुत्री अशोक कुमार सोनी निवासी भोजासर और लाल जी सोनी पुत्र रामचन्द्र निवासी मोजासर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, उसका विवाह 2018 में ममता के साथ हुआ था। जब ममता किसी अन्य व्यक्ति के साथ गई तो साथ ही वह घर से सारे गहने और 50 हजार नकदी ले गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।