Bikaner News
बीकानेर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मदान मार्केट में बुधवार को एक भयंकर हादसा हो गया। एक सुनार की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि ग्राउंड फ्लोर और भूतल की 21 दुकानें पूरी तरह ध्वस्त हो गईं।
गंभीर हादसे के बाद गुरुवार सुबह तक मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। चार घायलों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में बम धमाके जैसी अफवाहें फैल गईं। बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी दुकानें छोड़कर जान बचाने को भागने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए, और राहत-बचाव कार्य में जुट गए। प्रशासन और दमकल विभाग मौके पर मौजूद हैं और मलबा हटाने का काम जारी है। हादसे की वजह और सुरक्षा चूक की जांच की जा रही है।
#बीकानेर #सिलेंडरब्लास्ट #मदानमार्केट #BreakingNews #GasCylinderBlast #BikanerNews #PBMHospital #FireAccident