Bikaner News Today
रेलवे ट्रैक पर एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। बीकानेर जिल के श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर आज दोपहर एक अधेड़ व्यक्ति इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भयावह था कि व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ जब ट्रेन स्टेशन से गुजर रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई सुरेश कुमार गुर्जर ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच की और बताया कि यह मामला रेलवे ट्रैक के भीतर का (अंडर स्टेशन) है, जिसकी जांच अब रेलवे पुलिस करेगी। रतनगढ़ GRP को मामले की सूचना भेज दी गई है और वहां से पुलिस टीम श्रीडूंगरगढ़ रवाना हो चुकी है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन प्रयास जारी हैं।