Bikaner News
बीकानेर जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ गंगाशहर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री की जबरन शादी कराए जाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
परिवादी दिनेश ने ओमप्रकाश, उसकी पत्नी कांता देवी, उसका मामा मुकेश और नाना सीताराम के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। दिनेश का कहना है कि 30 अप्रैल 2025 को आरोपियों ने मिलकर उसकी नाबालिग बेटी की जबरदस्ती शादी करवा दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की धारा 9, 10 और 11 के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
बीछवाल थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपों की जांच गहराई से की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाल विवाह जैसे मामलों में प्रशासन की सतर्कता लगातार बढ़ रही है, और यह मामला भी उसी दिशा में एक गंभीर कदम माना जा रहा है।