Bikaner Crime News
बीकानेर जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी के साथ ज्यादती कर उसका वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
पीड़िता और उसके पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि खाजूवाला निवासी राहुल नामक युवक ने किशोरी को धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म और अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करता रहा।
पीड़ित पक्ष ने पुलिस को बताया कि आरोपी राहुल ने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी। 14 जुलाई की रात आरोपी किशोरी के घर में घुस गया और फिर जबरदस्ती करने की कोशिश की, लेकिन परिजनों के जाग जाने पर आरोपी फरार हो गया। परिजन उसे पकड़ने का प्रयास करते रहे, मगर वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।