RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर में विद्युत विभाग के दफ्तर में अचानक से भीड़ ने हमला बोल दिया। दफ्तर को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया। अधिकारी ओर कर्मचारी जान बचाकर भाग गए। हालत ऐसी हो गई कि पुलिस भी बेबस दिखती नजर आई। हालांकि अभी तक अचानक हुए इस हमले की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन इस दौरान एक अधिकारी को पीटने जानकारी सामने आई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को कुछ लोग पुलिस लाइन स्थित विद्युत निगम के ऑफिस पहुंचे थे। ये जामसर थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। आते ही हल्ला कर दिया। कुछ अधिकारियों-कर्मचारियों से कहासुनी, धक्कामुक्की कर लौट गए।