RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर की केंद्रीय कारागृह बीछवाल की दो सेल से दो मोबाइल बरामद हुए हैं। इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध बीछवाल थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा प्रहरी मातादीन पुत्र गोपाल लाल की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि 10 अप्रैल को क़रीब 4 बजे केन्द्रीय कारागृह के स्टाफ द्वारा सेल नं 5 के बैरक नं 20 की तलाशी के दौरान एक मोबाईल व सेल नं 6 के बैरक नं 21 की तलाशी के दौरान एक कम्पनी का मोबाईल एवं सिम कार्ड मिला।
रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।गौरतलब है की गत पखवाड़े भी केंद्रीय कारागार बीछवाल से दो मोबाइल जप्त किए गए थे।