Bikaner News
बीकानेर जिले के बज्जू कस्बे में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां कुछ आरोपियों ने एक 40 वर्षीय महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट की और बेटी को जबरन भगाकर ले गए। पीड़िता ने बज्जू पुलिस थाने में नारायण, शैतान, कैलूसिंह, इंदर और अन्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
घटना 15 मई की बताई जा रही है। पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने पहले दोनों मां-बेटी के साथ मारपीट की और इसके बाद उसकी बेटी को जबरदस्ती अपने साथ ले गए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, वहीं परिजन युवती की सकुशल वापसी की मांग कर रहे हैं।