RASHTRADEEP NEWS
आज सुबह बीकानेर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए नगरीय कर बकाया के चलते सोनगिरी कुआं क्षेत्र में स्थित वूलन मिल को सीज किया। इस दौरान नगर निगम के एक्सईएन चिराग गोयल सहित होमगार्ड जाब्ता भी मौजूद रहा।
गोयल ने बताया कि सोनगिरी कुआ क्षेत्र में स्थित पन्नालाल मोतीलाल वूलन मील को लगातार नगरीय कर बकाया को लेकर नोटिस दिए गए, लेकिन नोटिस का जवाब नहीं देने पर बुधवार को निगम ने कार्रवाई करते हुए सोनगिरी को क्षेत्र स्थित वुलन मिल के गोदाम को सीज कर दिया हैं।