RASHTRADEEP NEWS
महिलाओं को नगर निगम की कचरा सग्रहण टीम की टैक्सी द्वारा टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में गंगाशहर थाने में कोतवाली थाना क्षेत्र के छबीली घाटी में रहने वाले राकेश डागा ने टैक्सी नम्बर RJ-07-GD-5025 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना एसबीआई बैंक के सामने नोखा रोड़ पर 28 नवम्बर की दोपहर को सवा दो बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी भाभी व उसकी माँ पैदल जा रहे थे। इसी दौरान नगर निगम की कचरा सग्रहंण करने वाली टैक्सी के चालक ने तेजगति व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे दोना घायल हो गए है। जिनका इलाज पीबीएम में जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।