Bikaner News Today
बीकानेर के मुक्ताप्रसाद नगर में सेना से रिटायर्ड बुजुर्ग दंपती की हत्या से शहर में सनसनी फैल गई है। वारदात में किराए पर रहने वाले दंपती और बाहरी गिरोह की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने हत्यारों की तलाश में तीन राज्यों — बिहार, पंजाब और उत्तरप्रदेश में टीमें भेज दी हैं। जबकि दो टीमें बीकानेर में ही संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। जहां सेना से रिटायर्ड 67 वर्षीय गोपाल वर्मा और उनकी 60 वर्षीय पत्नी निर्मला वर्मा का शव दो दिन पहले संदिग्ध हालत में मिला था। पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई कि दोनों की हत्या रविवार रात को ही कर दी गई थी। मंगलवार को उनके शव कमरे से बरामद हुए।
पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ —
जिस युवक और महिला को उन्होंने किराएदार के रूप में रखा था। उसी जोड़े ने अपने परिचितों के साथ मिलकर हत्या और लूट की साजिश रची। मुख्य साजिशकर्ता महिला के पीहर पक्ष के लोग बताए जा रहे हैं। हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश में यूपी, बिहार, पंजाब और दिल्ली में पुलिस टीमें तैनात हैं। कई जगहों पर दबिश के बाद सफलता मिलने की भी खबर है। शुक्रवार को पुलिस मामले का औपचारिक खुलासा कर सकती है।
परिवार के बेटों ने ऐसे पकड़ी हत्या की भनक —
दंपती के दोनों बेटे बीकानेर में नहीं रहते। हर रोज उनसे फोन पर बात होती थी, लेकिन रविवार रात से कॉल रिसीव नहीं हुआ। शक होने पर बेटों ने जान-पहचान वालों को भेजा तो घर बाहर से लॉक था और अंदर से दुर्गंध आ रही थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और शव बाहर निकाले गए। अब बीकानेर पुलिस शुक्रवार को पूरे हत्याकांड से पर्दा उठाने वाली है।