Bikaner News Today
दो दिन पहले बीकानेर की कमला कॉलोनी में हुई रहस्यमयी मौत अब नया मोड़ ले चुकी है। पहले जहां यह घटना घरेलू विवाद से जुड़ी प्रतीत हो रही थी। अब पुलिस को मृतक सन्नी की जेब से मिला सुसाइड नोट मामले को आत्महत्या की ओर मोड़ सकता है।
बुधवार शाम घरेलू कलह के बीच पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ा कि चाकू लगने से सन्नी की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी और भाई घायल हो गए थे। दोनों का इलाज अभी जारी है। गुरुवार को पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस को मृतक की जेब से एक संदिग्ध सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें पत्नी का ज़िक्र करते हुए मानसिक तनाव और आत्महत्या की बातें लिखी गई हैं। पुलिस इस नोट की सत्यता और घटनाक्रम की पूरी कड़ी जोड़ने में जुटी है।
सन्नी के बड़े भाई रामकुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग (अचानक मौत) का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि 6 साल पहले भी पति-पत्नी के बीच बड़ा विवाद हुआ था। तब महिला अपने पीहर चली गई थी और बाद में समझाइश के बाद लौट आई थी।
अब पुलिस की टीमें यह जानने में लगी हैं कि क्या यह वास्तव में आत्महत्या का मामला है या फिर इस सुसाइड नोट के पीछे छिपी है कोई गहरी साजिश?