RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के गजनेर के अक्कासर की है। जहां 20 सितम्बर की रात का हत्या का मामला है। इस सम्बंध में मृतक के बेटे सुनील पुत्र जेठाराम ने अपने दो चाचा चतरराम और कानाराम के खिलाफ अपने पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।
याचक ने बताया कि, उसके चाचा ने पिता को फोन पर अपशब्द बोले। जिसके बाद अगले दिन (21 सितम्बर) की सुबह करीब 7 बजे के आसपास रात को फोन पर हुई बात को लेकर चाचा कानाराम को लेकर दूसरे चाचा चतरराम के पास गए। जहां पर कहासुनी हो गई। जिसके चलते दोनो चाचाओं ने मिकलकर उसके पिता पर लाठी से हमला कर दिया और सिर पर गंभीर चोट आने की वजह से चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।