Bikaner News
बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में बिजली चोरी की शिकायत की जांच करने पहुंचे बीकेईएसएल के सहायक अभियंता पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सहायक अभियंता प्रवीण बिश्नोई ने इमरान, साजिद, सलीम और तीन-चार अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
प्रवीण बिश्नोई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बिजली चोरी की सूचना पर जब वे संबंधित पते पर जांच के लिए पहुंचे, तो वहां मौजूद आरोपियों ने उनके साथ अभद्र भाषा में गाली-गलौज की। इसके बाद उन्होंने मिलकर मारपीट की और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों में रोष व्याप्त है और उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।