RASHTRADEEP NEWS
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीकानेर के पुरानी गिनाणी स्थित केसरदेसर मोहल्ला की लाडला भेरू जी द्वारा 51 फीट की ध्वजा पैदल ले कोडमदेसर भेरूजी के दरबार में ले जाई जायेगी। बता दे यह 51 फीट की ध्वजा लगातर 14वी बार लेजाई जा रही है। यह पैदल यात्रा केसरदेसर मोहल्ले से 15 सितम्बर 2024 को रवाना होगी।