RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के छतरगढ़ की है। जहा जोधपुर विद्युत वितरण निगम की डेढ़ किलोमीटर लम्बी एलटी बिजली लाइन ही गायब कर दी गई है। इसमें निगम के कार्मिकों समेत कुछ लोगों के नाम सामने आए है। मामला गर्माने पर बुधवार को इस संबंध में छतरगढ़ पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से आंधी से बिजली तंत्र अस्त-व्यस्त हुआ था। कई जगह बिजली पोल और ट्रांसफार्मर गिर गए थे। इसी का मौका उठाकर छत्तरगढ़ क्षेत्र में 11 केएल खेड़ी में किशनसर-डंडी मार्ग के पास से गुजरने वाली बिजली की लाइन (ट्यूबवैल कनेक्शन लाइन) के बिजली के पोल उखाड़कर तार समेटकर अज्ञात लोग ले गए। दिन दहाड़े बिजली के पोल उखाड़ने के साथ उन पर लगे लोहे के सामान कल्प आदि भी ले गए। कुछ जगह खेतों में इस लाइन के अवशेष आज भी पड़े है।
इस संबंध में विद्युत निगम के एक्सईएन राजेन्द्र मीणा ने बताया कि तीस-चालीस पोल गायब होने की शिकायत मिली है। पुलिस थाने में मामला दर्ज कराने की कार्रवाई चल रही है। इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे, यह पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा।