RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के कोलायत के राणासर ग्राम पंचायत के पाबूसर सिंदूका गांव का है। जहां एक ढाणी में आग लगने से किसान को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। सोने चांदी के जेवरात के साथ करीब डेढ़ लाख रुपए के नोट जलकर राख हो गए। आग ने किसान परिवार के गृहस्थी के सामान के साथ ही जमापूंजी को भी जला कर राख कर दिया।
राणासर के सरपंच प्रतिनिधि पृथ्वीसिंह ने बताया कि डालसिंह की ढाणी मं अचानक आग लगने से सबकुछ जलकर भस्म हो गया। पृथ्वीसिंह के मुताबिक गांव में मकान नहीं होने से डालसिंह लंबे समय से खेत में बनी ढाणी में रहते थे। खेत में ही मकान बन रहा था। इसी दौरान आज अचानक आग लग गई। देखते ही देखते घर-गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। सरपंच प्रतिनिधि ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। ये पहला मामला नहीं है जब ढाणी में आग लगी हो। इससे पहले भी कई बार ढाणी में बने झौपड़ों में आग लगती रही है। जिसमें किसानों के नोट, जेवरात, अनाज यहां तक कि जानवर भी जलकर खत्म हो जाते हैं।