RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के पांचू का है। जहां ऐतिहासिक धरोहर को जेसीबी से तोडऩे के मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में 9 सितम्बर को मामला दर्ज किया गया था।
सागर राम ने बताया था कि पांचू गांव की आबादी के मध्य पूर्व रियासत काल की ऐतिहासिक धरोहर का एक गढ़ चला आ रहा है। जिसमें आजादी के बाद उस गढ़ में सरकार ने पुलिस चौकी स्वीकृत कर दी। गांव के ही एक व्यक्ति ने कुछ साथियों के साथ मिलकर तीन क्वाटरों पर जेसीबी चला दी। जिसके चलते आरोपी दरवाजे, खिड़कियां, पट्टियां चोरी कर ले गए। जांच के दौरान 70 वर्षीय हनुमानाराम पुत्र सुखराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।