RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के गंगाशहर की चौपड़ा बाड़ी की है। जहां दो दिन पहले एक भाई ने 35 वर्षीय भाई की टांगे तोड़ दी। इस संबंध में घायल व्यक्ति की पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, मेरे पति बाबूलाल सोनी फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से मेरे पति पर लाठियों व सरियों से वार किया। जिसके चलते उनके दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया और उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनके दोनों पैरों का ऑपरेशन होगा। साथ ही याचक ने बताया कि, जब पति की चीखें सुनकर वह घर से बाहर आई तो आरोपियों ने मेरे साथ भी मारपीट करी। गंगाशहर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करवाई शुरू करदी है।