RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के देशनोक के धारणियां पेट्रोल पंप के पास की की है। जहां देर शाम कार और बाइक की आपसी भिडंत में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में कार आगे की एक साइड से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बाइक के परखच्चे उड़ गए।
बताया जा रहा कि, बाइक देशनोक से बीकानेर की और जा रही थी और कार पलाना साइड़ से देशनोक की तरफ आ रही थी। बाइक पर सवार दोनो युवक गंगाशहर के निवासी थे। हादसे के बाद दोनो बाइक सवार गंभीर घायल हो गए। जिसके चलते एक की मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक गंभीर घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।