RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के कावनी गांव का है। जहां कल देर रात आपसी विवाद के दौरान तीन जनों पर चाकू से जानलेवा हमला किया। जिसमें किसना राम व रामप्यारी व राजू राम पर हमला हुआ। ओर राजूराम की मौत हो गई। राजूराम और उसका परिवार खेत में रहता था। कल रात उसी के परिवार के लोगों ने उस पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि, मृतक राजु और उसके ताऊ कुभाराम में आपसी विवाद चल रहा था। जिसके चलते बीती रात को कुंभाराम और उसके बेटों ने राजु पर हमला कर दिया। राजू को इतना मारा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाधिकारी महेंद्र दत्त ओर पुलिस टीम। बता दे, पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी है।