RASHTRADEEP NEWS
रतनगढ़ के एक युवक ने बीपीएड की डिग्री दिलाने के नाम पर बीकानेर में की धोखाधड़ी। बीकानेर के जयपुर रोड स्थित मरुधर नगर में रहने वाले पप्पूराम गोदारा ने इस संबंध में जेएनवी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि रतनगढ़ के कुसुमदेसर मोडा में रहने वाले संदीप पुत्र अमरचंद जाट ने उसे धोखा दिया। संदीप ने वादा किया था कि वो बीपीएड की एक डिग्री उसे दिलवा देगा। बातों में आकर पप्पूराम ने एक लाख दस हजार रुपए संदीप को दे दिए। ये राशि संदीप के बैंक खाते में जमा करवाई गई। इसके बाद से डिग्री के लिए उसे कहते रहे लेकिन हर बार कोई न कोई बहाना करता रहा। अब तक न तो डिग्री दिलाई है और न ही रुपए वापस लौटाये हैं।
पप्पूराम ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दी है। मामले की जांच एएसआर् जयसिंह को सौंपी गई है। पुलिस ये भी पता लगा रही है कि संदीप ने सिर्फ पप्पूराम से ही रुपए लिए हैं या फिर और कोई स्टूडेंट भी इस झांसे में आया है। फिलहाल इस मामले में जांच के बाद ही गिरफ्तारी हो सकती है।