RASHTRADEEP NEWS
यह घटना अनूपगढ़ के NH 911 पर साई बीपी पेट्रोल पंप के पास सोमवार रात 9 बजे की है। जहां एक आवारा पशु ने बाइक को टक्कर मार दी।
बाइक सवार कृष्ण कुमार (35) पुत्र भंवर लाल ने बताया कि वह जसवीर सिंह (38) पुत्र फुमन सिंह निवासी गांव 87 जीबी की लकड़ी के आरे पर काम करता है। सोमवार रात 9 बजे गांव के ही पास स्थित एक ईंट भट्टे से वह जसवीर सिंह के साथ रुपए लेने जा रहा था। जसवीर सिंह बाइक चला रहा था। इस दौरान आरे से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित साई बीपी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो आवारा पशु ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे जसवीर सिंह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से उसे अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने जसवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया।