Bikaner News
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
- पहली घटना: बिग्गा गांव के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में तेजासर निवासी रेवंतराम गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
- दूसरा घटना: बीदासर रोड स्थित रीडी गांव के पास हुआ। यहां एक बाइक पर सवार दो युवक अचानक सामने आए गौवंश से टकरा गए। इस दर्दनाक टक्कर में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान एक युवक, ईश्वर ने दम तोड़ दिया। दूसरे घायल युवक का इलाज जारी है।
पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रहे सड़क हादसे क्षेत्र में चिंता का विषय बने हुए हैं।