RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के रॉयल इनफ़ील्ड शोरूम के सामने, उरमूल डेयरी के पास, गंगानगर रोड पर हुई दुर्घटना में तीन चपेट में आये। आज़ सुबह क़रीब 7 बजे मिली सूचना के अनुसार। मोटरसाइकिल व डम्पर की टक्कर लगने से दुर्घटना बताई जा रही है। चन्द्रकला उम्र 24 वर्ष, नैनाराम उम्र 20 दोनों घायल हुवें है। युवक मनोज पुत्र किरताराम उम्र क़रीब 25 वर्ष की मौके पर हुई मौत। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची और उनकी निगरानी में खिदमतगार खादिम सोसाइटी मौके पर पहुँच कर शव को पीबीएम अस्पताल पहुँचाया। घायलों का इलाज अभीट्रोमा सेंटर में चल रहा है। परिजनों से संपर्क भी हो गया है।