Bikaner News
बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र के सलुण्डिया से सूरपूरा रोड पर 8 अप्रैल को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का इलाज बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में जारी है। सूरपूरा निवासी राजूराम पुत्र कोजाराम खाती द्वारा दर्ज करवाई गई।
जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार व लापरवाही से गलत दिशा में आ रही एक पिकअप गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार मनोज व महेन्द्र को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसे में महेन्द्र पुत्र अशाराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनोज को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।