Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर पान मर्चेंट एसोसिएशन ने ऑपरेशन सिंदूर और विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर किया 74 यूनिट रक्तदान…
Image

बीकानेर पान मर्चेंट एसोसिएशन ने ऑपरेशन सिंदूर और विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर किया 74 यूनिट रक्तदान…

Bikaner Pan Merchant Association

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर बीकानेर पान मर्चेंट एसोसिएशन ने ऑपरेशन सिंदूर के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और भारतीय सेना को सम्मान देने के साथ-साथ एक सराहनीय सामाजिक कार्य करते हुए 74 यूनिट रक्तदान कर राष्ट्रहित में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश कुमार सोलंकी ने बताया कि संगठन के सभी सदस्यों ने 31 मई को अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर पीबीएम अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी पनवाड़ी बंधुओं और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध, ब्लड बैंक एचओडी डॉ. एल.एन. महावर, डॉ. अरुण भारती और फूड इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रजापत का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इसके साथ ही असहाय सेवा संस्थान बीकानेर के संस्थापक और अध्यक्ष राजकुमार खडगावत को भी सम्मानित किया गया।

इस सफल रक्तदान अभियान के संचालन में डॉ. प्रेम परिहार, इशांत जोशी, शशि माथुर, योगेंद्र भाटी और राजेश राठी के योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस पुनीत कार्य में संगठन के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा, जिनमें प्रमुख रूप से भंवर लाल साध, जेठाराम माली, फूलचंद शर्मा, नारायण दास पुरोहित, राजेंद्र सांखला, रामदेव मोदी, हरिप्रसाद, विष्णु सांखला, तरुण शर्मा, कैलाश गहलोत, चंद्र प्रकाश उपाध्याय, मोनिका मोदी, जगदीश जाट, सत्यनारायण सोलंकी, अशोक सोलंकी, धनु कल्ला, लक्की गहलोत, पप्पू काका, शंकर महाराज सहित सभी पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *