Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: प्रेम विवाह के बाद दर्दनाक हत्या, पति ने पत्नी की गला घोंटकर ली जान…
Image

बीकानेर: प्रेम विवाह के बाद दर्दनाक हत्या, पति ने पत्नी की गला घोंटकर ली जान…


Bikaner News

राजस्थान के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह के बाद एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पति ने आपसी विवाद के चलते पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को राउंडअप कर लिया।

सूचना के मुताबिक, घटना दो जीएम गांव की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। इस पर एसएचओ भजनलाल व 465 आरडी चौकी प्रभारी हवलदार महेन्द्र मीणा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। वहां चारपाई पर एक महिला का शव मिला, जो चादर में लिपटा हुआ था। मृतका की पहचान पंजाब के गीदड़वाहा निवासी काजो (19 वर्ष), पुत्री बिन्दर सिंह, मजहबी सिख के रूप में हुई। काजो ने गीदड़वाहा निवासी गौरासिंह (20 वर्ष), पुत्र रामसिंह के साथ प्रेम विवाह किया था। दोनों छतरगढ़ क्षेत्र में दो जीएम गांव में एक किराए के मकान में रह रहे थे।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बीती रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। गुस्से में आकर गौरासिंह ने पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी नहर के किनारे पटड़े-पटड़े भागने लगा। पुलिस ने सूचना मिलते ही पीछा कर दो-तीन किलोमीटर दूर से आरोपी को पकड़ लिया। फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। मृतका के पीहर पक्ष को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *