Bikaner News
बीकानेर जिले के जामसर थाना क्षेत्र की धनेश्वरी फैक्ट्री, खारा में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान लोकेश कुमार के रूप में हुई है, जो फैक्ट्री में मूंगफली के छिलके ट्रैक्टर-ट्रॉली से खाली कर रहा था। इसी दौरान अचानक छिलकों के ढेर में दबने से उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई रोहित कुमार ने जामसर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार, लोकेश मूंगफली छिलके खाली करते समय ट्रॉली से नीचे गिर पड़ा और छिलकों के भारी ढेर में दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फैक्ट्री में हुई इस दुखद घटना ने श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन से मामले की गहराई से जांच की मांग की जा रही है।