RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के गांव कल्याणसर पुराना में गांव के 22 नामजद सहित अन्यों के खिलाफ मंगलवार को जीएसएस व गौशाला में घुसकर जमकर उत्पात मचाने ओर साथ ही पांच जनों के साथ धारदार हथियारों से मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। गांव के निकट ही स्थित श्रीवीरतेजा गौशाला समिति के सचिव 42 वर्षीय मामराज पुत्र बीरबल जाट ने थाने पहुंच कर दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 9 जुलाई को आधी रात को करीब 11.30 बजे 22 आरोपीयो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
परिवादी ने पुलिस को बताया
आरोपी रात को ट्रैक्टरों में हथियार से लैस होकर आए और जीएसएस में घुसकर संविदा कर्मी रामचंद्र को लाईट बंद करने को कहा। रामचंद्र ने फीडर चालू होने व कृषि कनेक्शनों पर सप्लाई चालू होने की बात कही तो आवेश में आरोपियों ने उसे चारपाई से नीचे गिरा दिया और जमकर मारपीट की। आरोपियों ने उसे गालियां देते हुए जान से मारने का भी प्रयास किया। तभी उधर से गुजर रहें कालूराम पुत्र बीरमाराम जाट ने मौके पर आकर बीच बचाव किया और आरोपियों से पीडित को छुड़वाया।
उसके बाद आरोपी गोशाला परिसर में आए जहां परिवादी सहित गौशाला अध्यक्ष भगवानाराम पुत्र मोटाराम जाट, कोषाध्यक्ष तारूराम पुत्र रामूराम जाट चारे पानी के बारे में चर्चा कर रहें थे। आरोपियों ने गोशाला परिसर में घुसकर गौशाला की सीमाबंदी की तार पट्टी उखाड़ दी। इसका ओलमा देने पर आरोपी उस पर टूट पड़े व मारपीट करने लगे। गोसेवक रामूराम पुत्र भैराराम जाट के साथ मारपीट करते हुए उसके दोनों हाथ तोड़ डाले। हल्ला सुनकर रोहिताश पुत्र नौरंगराम सुथार आया तो उसके साथ भी मारपीट की। आरोपी पट्टियां व तार 1,50,000 रूपए के खल-चूरी के कट्टे व टप ट्रेक्टर में डालकर ले गए। गौशाला के ट्रेक्टर को तोड़ दिया और गोशाला की 60 दुधारू गाए अपने कब्जे में कर ली। परिवादी ने पुलिस से गोवंश को दिलवाने सहित सामान बरामद करवाने की बात कही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल को सौंप दी है।