RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर शहर में कल देर शाम को वार्ड नं 20 सहित आसपास के लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बिजली की कटौती से परेशान है।
इस सम्बंध में पार्षद विनोद करल ने बताया कि, 48 घंटे से लोग अघोषित बिजली की कटौती को लेकर परेशान है। कई बार बिजली कंपनी के कर्मचारियों को सूचना देने के बाद भी किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कुछ घरों की पुरी की पुरी लाइट ही नही है और बाकी फेस अप डाउन के चलते समस्या आ रही है, पर बिजली कंपनी में अधिकारियों को कोई फर्क नही पड़ रहा है। हाईवे जाम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नयाशहर थाने की पुलिस टीम और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा कर रास्ता खुलवाया।