RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले का श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाइवे अब हादसों का हाइवे बन गया है। यहां लगातार दुर्घटनाओं का ग्राफ़ बढ़ता जा रहा है। आज सुबह ही एक दुर्घटना की जानकारी सामने आ रही है। श्रीडूंगरगढ़ के NH11 पर कितासर के पास करणी होटल के सामने हुए हादसे में एक युवक की दुर्घटना में मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार ट्रेलर व दूध लेकर जा रही पिकअप के बीच भिड़ंत हुई है। बताया जा रहा है की, होटल पर खड़े ट्रेलर में पीछे से पिकअप टकराई, जिससे पिकअप चालक की गाड़ी में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। पिकअप लिखमादेसर की बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने पर एसआई धर्मपाल कांस्टेबल राकेश कुमार डायल 112 चालक पवन कुमार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौके पर गरीब सेवा संस्थान के सेवादार भी पहुंचे कड़ी मशक्कत के बाद पिकअप चालक के शव को पिकअप से बाहर निकलवाया गया और अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया है। मृतक की पहचान गंगानगर निवासी अनुज कुमार पुत्र ओमप्रकाश 18 एलएनपी गंगानगर के रूप में हुई है।