RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के लूणकरनसर के राजमार्ग की है। जहां बुधवार देर रात को टैक्सी और पिकअप में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवती व एक बालिका की मौत हो गई और आठ जने गंभीर घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार 264 पुली के पास में बाबूलाल पुत्र धूड़ाराम कुम्हार की ढाणी है। बुधवार रात करीब 11:30 बजे परिवार के लोग एक ढाणी से दूसरी ढाणी में टैक्सी में सवार होकर जा रहे थे। एक ढाणी से दूसरी ढाणी के बीच की दूरी करीब एक से डेढ़ किलोमीटर है। बाबूलाल और उसके परिवार के लोग टैक्सी में सवार थे। टैक्सी के राजमार्ग पर चढ़ते ही सामने से दूध लेकर आ रही पिकअप से भिड़ंत हो गई, जिससे टैक्सी में सवार बाबूलाल सहित रचना पुत्री शंकरलाल, अंजली पुत्री तेजाराम, संजना पुत्री तुलछाराम, अंकित पुत्र तुलछाराम, रमेश पुत्र बाबूलाल, सुमनपुत्री बाबूलाल, खुशबू पुत्री शंकरलाल, दीपक पुत्र तेजाराम एवं रोशनी पुत्री शंकरलाल गंभीर घायल हो गए।
हादसे का पता चलने पर टाइगर फोर्स के सदस्य मौके पर पहुंचे। घायलों को दूसरे वाहन से लूणकरनसर के सीएचसी पहुंचाया, जहां रचना की इलाज के दौरान मौत हो गई। शेष नौ जनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। पीबीएम ले जाते समय अंजली का बीच रास्ते में दम टूट गया।