RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के गंगाशहर पुराना बस स्टैंड की है। जहां 27 नवम्बर की दोपहर को पिकअप चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे खड़े साहिद अली व फरहान के टक्कर मार दी। इस संबंध में उदयरामसर निवासी कालू मोहम्मद ने आरजे-07-जीसी-6549 के चालक के खिलाफ गफलत व लापरवाही से गाड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, साहिद अली के दोनो हाथों में गंभीर चोटें आई है। वहीं, फरहान के पैर के ऊपर से गाड़ी निकाल दी। जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जोधपुर रैफर कर दिया गया। इलाज के दौरान फरहान का पैर ऑपरेशन कर अलग कर दिया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।