यह घटना बीकानेर जिले के खारा की है। जहां 27 दिसम्बर की रात 10 बजे मारपीट कर पिकअप में की तोडफ़ोड़। इस सम्बंध में राणीसर निवासी सोहनराम जाट ने सुभाष ओर सुंदरलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। याचक ने बताया कि आरोपित ने उसके साथ मारपीट करी। फिर ने गुस्से में उसकी पिकअप में तोडफ़ोड़ भी करी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।