RASHTRADEEP NEWS
विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस लगातार कार्रवाइयां कर रही है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर कोटगेट थाना पुलिस ने सात टीमें बनाकर रानी बाजार, जिन्ना रोड़, गोगागेट, स्टेशन रोड समेत 44 होटलों पर बीएसएफ की मदद से कार्रवाई की। इस दौरान टीमों ने संदिग्ध बदमाशों, संदिग्ध कैश, ट्रांजेक्शन, नशीले पदार्थो के सम्बंध में चैकिंग की।
चैंकिग के दौरान पुलिस टीम को होटल लालजी के रूम नम्बर 105 में नई दिल्ली के रहने वाले अन्नत जैन पुत्र नरेश जैन मिला। जिससे पुलिस ने 5 लाख 98 हजार रूपए नगद मिले। वहीं होटल बीकानेर में चैकिंग के दौरान आगरा के रहने वाले उज्जवल गोयल के पास से 242000 रूपए मिले। पुलिस ने दोनो से पूछताछ की और पैसे जब्त कर लिए है।