Bikaner News
बीकानेर के गंगाशहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही 25 मार्च की रात आदर्श विद्या मंदिर के सामने, घड़सीसर रोड पर की गई।
गिरफ्तार आरोपी सवाई सिंह राजपुरोहित के पास से पिस्टल बरामद की गई, लेकिन वह इसके संबंध में कोई वैध लाइसेंस नहीं दिखा सका। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के पास यह हथियार कहां से आया और इसके पीछे कौन-कौन शामिल है।