RASHTRADEEP NEWS
चाकू लेकर घुम रहें युवक को सेरूणा पुलिस ने किया गिरफ्तार। शुक्रवार रात गांव रोजडू से मामला दर्ज कर जांच एएसआई ईश्वरसिंह को सौंपी गई। गगिरवरसर रोड जीएसएस के सामने की रोही में हैडकांस्टेबल आवड़दान ने कार्रवाई करते हुए। इसी गांव के निवासी किशनलाल बावरी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से अवैध धारदार चाकू बरामद किया।