Bikaner/बीकानेर – यह कार्यवाही बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा की है। जिसमे पुलिस ने अलग-अलग मामलों में छह जनों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, यह कार्यवाही शांति भंग करने और उत्पात मचाने की घटनाओं के बाद की गई।
जिसमे आबिद हुसैन, जैसलसर निवासी मनीष, धीरदेसर चोटियान से कुलदीप, संतोष और किशनलाल को गिरफ्तार किया है। ओर साथ ही, मोमासर निवासी श्रवण को भी पकड़ा गया है।