RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ का है। जहां युवकों ने एसीबी के फर्जी अधिकारी बन फोन पर डराने व धमकाया। जिसके चलते पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि, धारा 151 के तहत श्रीडूंगरगढ़ के गांव धंधेरु निवासी 54 वर्षीय सीताराम मेघवाल, गांव हरदेसर निवासी आशुतोष मेघवाल ओर नेछवा थाने के दीवानजी बास निवासी संजय चारण को किया गिरफ्तार है। जिनसे अभी पूछताछ करी जा रही है।